introduction to share market

 

Share bazar



शेयर बाजार 


शेयर  मार्किट ईकुअल टू     रिस्क    

आम आदमी की भाषा में शेयर बाजार का मतलब जोखिम या रिस्क होता है |                          

दूसरी और जो लोग इस मार्किट  है उनके लिए इसकी परिभाषा  है पैसा कामना या बनाना | 





भारत की कुल आबादी का बहुत ही थोड़ा हिस्सा शेयर बाजार में निवेश करता है, वही अमेरिकी आबादी का कुल 70 प्रतिशत हिस्सा शेयर बाजार में निवेश करता है | 

शेयर बाजार में भारतीयों की रूचि न होने का मूल कारण ये है की लोग इसे बहुत ही ज्यादा जोखिम भरा मानते है ,

यह सच भी है लेकिन यह भी सच है की शेयर बाजार बहुत से लोग को लखपति, करोड़ पति और अरबपति भी बनाया   है | 

राकेश झुनझुनवाला ,राधा किशनदमानी , विजय केडिया , आशीष कचोलिया ,डॉली खंन्ना,चन्दर्कांत सम्पत, इसके उदहारण है। 


शेयर बाजार में दाखिल होने से पहले ,मुलभुत चीजों को समझना, और बाजार को समझना यह कैसे काम करता काम करता है, बेसिक जरुरी शब्दावली का ज्ञान होना अनिवार्य है , इन सबके के बिना अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते है, तो आपको नुक्सान होने के काफी ज्यादा चांस है 


आने वाले पोस्टो में आप शेयर बाजार से जुडी हर चीज़ यहाँ पर पढ़ेंगे, जुड़े रहिये हमारे साथ 






translated version

Share Market





Share Market Equal To Risk


In layman's language, stock market means risk or risk.


On the other hand, its definition for those who are in this market, its definition is to  make money.

A very small part of the total population of India invests in the stock market, while 70 percent of the total American population invests in the stock market.


The main reason why Indians are not interested in the stock market is that people consider it too risky.



This is also true but it is also true that the stock market has made many people millionaires, crore husbands and billionaires too.


Examples are Rakesh Jhunjhunwala, Radha Kishandamani, Vijay Kedia, Ashish Kacholia, Dolly Khanna, Chandrakant Sampat.


Before entering the stock market, to understand the basic things, and to understand the market how it works, it is necessary to have knowledge of basic essential terminology, without all this, if you invest in the stock market, then you will be at a loss. there is a high chance of being




In the coming posts, you will read everything related to the stock market here, stay connected with us.




Comments