Posts

Showing posts from June, 2021

introduction to share market

Image
  Share bazar शेयर बाजार  शेयर  मार्किट ईकुअल टू     रिस्क      आम आदमी की भाषा में शेयर बाजार का मतलब जोखिम या रिस्क होता है |                            दूसरी और जो लोग इस मार्किट  है उनके लिए इसकी परिभाषा  है पैसा कामना या बनाना |  भारत की कुल आबादी का बहुत ही थोड़ा हिस्सा शेयर बाजार में निवेश करता है, वही अमेरिकी आबादी का कुल 70 प्रतिशत हिस्सा शेयर बाजार में निवेश करता है |  शेयर बाजार में भारतीयों की रूचि न होने का मूल कारण ये है की लोग इसे बहुत ही ज्यादा जोखिम भरा मानते है , यह सच भी है लेकिन यह भी सच है की शेयर बाजार बहुत से लोग को लखपति, करोड़ पति और अरबपति भी बनाया   है |  राकेश झुनझुनवाला ,राधा किशनदमानी , विजय केडिया , आशीष कचोलिया ,डॉली खंन्ना,चन्दर्कांत सम्पत, इसके उदहारण है।  शेयर बाजार में दाखिल होने से पहले ,मुलभुत चीजों को समझना, और बाजार को समझना यह कैसे काम करता काम करता है, बेसिक जरुरी शब्दावली का ज्ञान होना अनिवार्य है , इन सबके के बिना अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते है, तो आपको नुक्सान होने के काफी ज्यादा चांस है  आने वाले पोस्टो में आप शेयर बाजार से जुडी हर चीज़ य